ये महिलाएं खतरनाक सांपों को करती हैं काबू में - India News Pro

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 14, 2018

ये महिलाएं खतरनाक सांपों को करती हैं काबू में

अदभुत रोमांच और अजब-गजब के आज के सफ़र में हम आपको लेकर चल रहे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में. यहां के नगर प्रशासन ने ज़हरीले सांपों को पकड़ने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया है. दुर्ग की नगर पालिका इसके लिए पूरे शहर में बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी लगाई है. इस पूरे मामले में सबसे अनोखा पहलू यह है कि निगम प्रशासन ने सांपों को पकड़ने के लिए महिलाओं की सेवा भी ले रहा है. इन महिलाओं के भीतर गजब की हिम्मत है कि ये खतरनाक सापों को पल भर में काबू कर लेती हैं, मानो ये उनके बाएं हाथ का खेल हो. जिन सांपों को आसपास देखते ही बड़े-बड़े महारथियों के पसीने छूट जाते हैं और जिनको सामने देखकर अच्छे-अच्छों के होश फ़ाख्ता हो जाते हैं. उन्हें इन महिलाओं की टीम चुटकी बजाते ही अपने कण्ट्रोल में कर लेती है. मौजूदा वक़्त में अपने टैलेंट के दम पर ये महिलायें अपनी अलग पहचान बनाने में कहीं से पीछे नहीं हैं. इन महिलाओं की बदौलत दुर्ग और उसके आसपास रहने वाले लोग अब ख़तरनाक सांपों से ज़रा भी नहीं घबराते हैं, क्योंकि जिस तरह कहीं आग लगते ही फायर सर्विस को फ़ोन घुमाया जाता है, ठीक उसी तरह सांप दिखाई देने पर फ़ौरन इन महिलाओं को बुलाया जाता है. इस टीम से पकड़े गए सांपों को भी कोई ख़तरा नहीं है. बल्कि ये सांप को सावधानी से पकड़कर दूर जंगल में छोड़ आते हैं. इनका हौसला देखकर हर कोई दंग रह जाता है. यह टीम अब तक हज़ारों की तादाद में खतरनाक औक जहरीले सांपों को पकड़ चुकी है. खतरनाक सांपों को पकड़ने में कई बार टीम के सदस्यों को सांपों ने काटा भी है, कई सदस्य जख्मी भी हुए हैं, लेकिन इससे इनका हौसले कम नहीं हुआ और ये आज भी बड़ी चुस्ती-फुर्ती से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NK8Sb8

No comments:

Post a Comment